यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस, पिता बोले — वकील की फीस देने तक की हैसियत नहीं

Updated: May 21, 2025 7:26 PM

हिसार, हरियाणा: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा की तबीयत बिगड़ गई है और उनका कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते वो बेटी का केस तक नहीं लड़ पा रहे हैं। ज्योति को 15 मई को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब तक पिता की बेटी से कोई बातचीत नहीं हो पाई है। हरीश मल्होत्रा ने कहा, "अगर मैं चाहूं भी, तो भी केस नहीं लड़ सकता। वकील की फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं। ज्योति के घर से पुलिस द्वारा ले जाया गया कोई भी सामान अब तक वापस नहीं मिला है। यहां तक कि ज्योति की डायरी, जो वह हमेशा अपने साथ रखती थी, उसका भी कोई पता नहीं चल पा रहा है।” पिता ने बताया कि ज्योति पिछले 1-2 साल से यूट्यूब पर वीडियो बना रही थी, लेकिन उन्हें उसकी गतिविधियों या देश-विदेश आने-जाने की कोई जानकारी नहीं थी।