LPU के संस्थापक चांसलर अशोक कुमार मित्तल की IANS से बातचीत

Updated: May 16, 2025 9:51 PM

जालंधर, पंजाब: आप के राज्यसभा सांसद और एलपीयू के संस्थापक चांसलर अशोक कुमार मित्तल ने एलपीयू द्वारा तुर्किए और अजरबैजान के साथ सभी एमओयू को समाप्त करने पर IANS से कहा, तुर्किए और अजरबैजान ने खुले तौर पर पाकिस्तान का समर्थन किया। इसलिए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने इन दोनों देशों के साथ छह एमओयू को रद्द करने का फैसला किया है। हमारे लिए अपने देश का सम्मान सबसे ऊपर है। राष्ट्र की प्रतिष्ठा सबसे ऊपर है।