जिस समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था अनिश्चिताओं के दौर से गुजर रही है...उस दौर में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी उभर रही है... भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था है और वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत अपनी स्थिरता और विकास दर के कारण एक ऊंचे मुकाम पर है। दरअसल UN की World Economic Situation and Prospects रिपोर्ट के mid-year update में अनुमान लगाया गया है कि वित्तीय वर्ष 2025 में भारत की विकास दर 6.3% रहेगी — जो विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है। ये गति 2026 तक बनी रहेगी, जिसमें भारत की विकास दर 6.4% रहने की उम्मीद है। वैश्विक आर्थिक वृद्धि अब 2025 में 2.4 प्रतिशत तक धीमी होने का अनुमान है।
वैश्विक आर्थिक मंदी में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रहेगी, क्या कहती है UN की रिपोर्ट?
Updated: May 20, 2025 10:25 AM