IANS Exclusive: हिसार, हरियाणा: हिसार की छात्रा दीप्ति ने एनसीएचएमसीटी-जेईई 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस रैंक के साथ दीप्ति को आईएचएम मुंबई, हैदराबाद, लखनऊ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में प्रवेश मिलेगा, जिसकी डिग्री जेएनयू द्वारा प्रदान की जाती है। दीप्ति की इस उपलब्धि पर अशोक हुड्डा ने खुशी जताते हुए बधाई दी और इसे उनकी मेहनत व क्रॉस एंड क्लाइंब संस्थान की रिजल्ट-ओरिएंटेड अप्रोच का परिणाम बताया। यह संस्थान हर वर्ष CLAT, IPMAT, CTET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी टॉप रैंक दिलाने में अहम भूमिका निभाता रहा है।
हिसार की दीप्ति ने NCHMCT-JEE 2025 में हासिल की Rank 1
Updated: May 24, 2025 10:58 PM