'शिक्षक दिवस' पर CM भूपेंद्र पटेल ने 19 जिलों के 37 शिक्षकों के साथ किया 'सारस्वत संवाद'

Updated: September 5, 2025 11:45 PM

गांधीनगर, गुजरात : 'शिक्षक दिवस' के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की उपस्थिति में शिक्षकों के साथ 'सारस्वत संवाद' के प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 19 जिलों के दूरस्थ अंचलों के 37 शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर आमंत्रित कर उनके साथ संवाद किया। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में अधिकाधिक तालमेल स्थापित कर बच्चों को आधुनिक तकनीक से परिचित कराना है। मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए और शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रशंसनीय कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री के साथ संवाद करने वाले शिक्षक काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि मुख्यमंत्री उनके साथ इस तरह संवाद करेंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे। शिक्षकों ने शिक्षा क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं की सराहना की और कहा कि इससे बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के समान अवसर मिल रहे हैं।