PM SHRI योजना से बदली मेहसाणा के स्कूल की तस्वीर, राष्ट्रीय स्तर पर छाया नाम

Updated: October 22, 2025 3:12 PM

गुजरात के मेहसाणा जिले के खैरालू तालुका स्थित पीएमश्री श्रीमती कमलाबेन बाबूलाल शाह अनुपम प्राइमरी स्कूल ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में मिसाल कायम की है। प्रधानमंत्री स्कूल योजना (PM SHRI) के तहत विकसित यह स्कूल स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, लैब और इंडोर गेम्स स्टेडियम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है। यहां नर्सरी से आठवीं तक के छात्र शिक्षा के साथ-साथ ताइक्वांडो, क्रिकेट, कबड्डी जैसे खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के चलते इस स्कूल को ‘स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ का अवॉर्ड भी मिल चुका है।


#PMSHRI #SchoolOfExcellence #GujaratEducation #SportsInEducation #NewIndiaSchools