साबरकांठा की हिम्मतनगर तालुका में हापा गांव का यह प्राथमिक स्कूल बेहद खास है। इस स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा तो दी ही जाती है, साथ ही उनके ओवरऑल डेवलपमेंट का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। इस प्राइमरी स्कूल में उपलब्ध कराई गईं मॉडर्न एजुकेशनल फैसेलिटीज का श्रेय गुजरात सरकार की स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जैसी योजनाओं को जाता है। स्कूल में एक माडर्न लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है।
#gujarat #gujaratinews #gujaratgovernment #SchoolOfExcellence #ModernLibrary #RuralEducation #GujaratEducationModel #InspiringVillageStory