GST 2.0- मिडिल क्लास के लिए राहत की सौगात

Updated: September 22, 2025 8:28 PM

नई दिल्ली : 22 सितंबर यानी आज से जीएसटी दरों में हुई कटौती लागू हो गई है। इस कटौती से मध्यम वर्ग और नियो मिडिल क्लास को बंपर मुनाफा होने वाला है। इस कटौती से इन वर्गों की जेब का बोझ भी कम होगा और साथ ही लोगों की बचत में भी इजाफा होगा। इस कटौती से मध्यम वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन समेत कई क्षेत्रों में फायदा होगा।