Govinda से Divorce की बात पर भड़कीं Sunita, "कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता"

Updated: August 27, 2025 10:02 PM

मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने मीडिया से बातचीत में सैयारा फिल्म को लेकर दिए गए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, कि मैंने किसी के बच्चों के लिए कुछ नहीं कहा। मैं खुश हूं, कि अहान पांडे का इतना नाम हुआ। उन्होंने तारीफ करते हुए खुदको अहान पांडे की बड़ी फैन भी बताया। इस बीच एक्टर गोविंदा ने अपनी अपकमिग फिल्म 'दुनियादारी' का जिक्र किया और फिल्म में अपने लुक के बारे में भी बताया। वहीं दोनों के तलाक की खबरों पर सवाल सुनते ही सुनीता ने भड़कते कहा, "कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता"। उन्होंने बोला, "अगर कुछ होता तो, हम इतने नजदीक होते?"