पटना में गोपाल खेमका मर्डर के आरोपी का एनकाउंटर, बीजेपी-जेडीयू ने कहा "कानून का राज"

Updated: July 8, 2025 8:06 PM

बिहार के पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के मुताबिक मर्डर के मुख्य आरोपी विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। सोमवार की रात करीब ढाई बजे पुलिस और एसटीएफ की टीम विकास उर्फ राजा को पकड़ने गई थी, लेकिन राजा ने अचानक पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में राजा मारा गया। पुलिस की राजा के साथ मुठभेड़ पटना सिटी में मालसलामी के पीरदमरिया घाट के पास हुई। घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल, गोली और खोखा बरामद किया है