केसरिया गरबा का आठवां दिन, जय शाह भी रहे शामिल

Updated: September 30, 2025 12:07 PM

गांधीनगर (गुजरात): केसरिया गरबा आयोजन समिति द्वारा आयोजित 8वें दिन के कार्यक्रम में मां अंबे की 50 हजार दीपों की भव्य आरती का आयोजन किया गया। यह आरती पूरे गांधीनगर में भव्यता और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुई, जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। आरती के दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रभावशाली छवियां भी प्रदर्शित की गईं, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस भव्य धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनकर अपनी श्रद्धा दिखाई।