Delhi Blast के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी को दहलाने की धमकी!

Updated: November 18, 2025 7:06 PM

लाल किले के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली में दहशत का माहौल और गहरा हो गया है। राजधानी पहले से ही हाई-अलर्ट पर थी, और इसी बीच मंगलवार सुबह एक फोन कॉल ने सुरक्षा एजेंसियों को फिर से सतर्क कर दिया। कॉलर ने दावा किया कि दिल्ली के दो CRPF स्कूलों और 4 जिला अदालतों साकेत कोर्ट, द्वारिका कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला हाउस कोर्ट में बम होने की धमकी वाला ईमेल भेजा गया है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई और सभी पांचों स्थानों को तुरंत खाली कराया गया। बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल की टीमें मौके पर पहुँच कर तलाशी अभियान में जुट गईं। फिलहाल पुलिस कॉल और ईमेल के स्रोत का पता लगाने में लगी है और इसे लाल किला धमाके के बाद जारी सुरक्षा चुनौतियों से जुड़े घटनाक्रम के तौर पर भी देख रही है।


#DelhiBlast #BombThreat #SaketCourt #DwarkaCourt #RohiniCourt #PatialaHouseCourt