बुजुर्गों को दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने दिया आयुष्मान कार्ड

Updated: May 18, 2025 5:40 PM

नई दिल्ली: आयुष्मान कार्ड वितरण को लेकर आज पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली सरकार के गृह मंत्री आशीष शूद पहुंचे और उन्होंने बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ये कार्ड दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के किसी भी हिस्से में इस्तेमाल किया जा सकता है। आशीष सूद ने कहा, "हमने लोगों को पोर्टेबल कार्ड छाप कर दिया है। लोग इसे जेब में सहजता से रख सकते हैं, ताकि अचानक ज़रूरत पड़ने पर इस कार्ड का लाभ लिया जा सके।"