Europe देशों के लिए रवाना हुए सांसदों के 3 Delegation, Pakistan की खोलेंगे पोल

Updated: May 25, 2025 6:44 PM

पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत से सांसदों का तीसरा डेलिगेशन आज यूरोप के लिए निकल गया है। सांसदों का ये डेलिगेशन यूरोप के कई देशों में जाएगा और पाकिस्तान के आतंकवादी प्रेम को दुनिया के सामने उजागर करेगा। ये डेलिगेशन बताएगा कि पाकिस्तान कैसे आतंकियों को पनाह देता है, फंडिंग करता है और दुनिया के सामने आतंकियों से अपने रिश्तों पर मुकरता है।