ऑपरेशन सिंदूर और नक्सलवाद के खात्मे पर बोले रक्षा विशेषज्ञ अनिल गौर

Updated: May 22, 2025 11:45 PM

जम्मू, जम्मू-कश्मीर: रक्षा विशेषज्ञ व रिटायर्ड कैप्टन अनिल गौर ने IANS से बात करते हुए कहा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी ये जो ऑपरेशन चल रहे हैं ये सब जरूरी हैं क्योंकि हमारी खुफिया एजेंसियों को पता है कि इन पहाड़ियों में कहां-कहां आतंकी छिपे हुए हैं। साथ ही नक्सलवाद के खात्मे को लेकर कहा कि हमारे गृह मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि देश से 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। उसी के अनुसार ऑपरेशन चल रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत के अंदर यह नक्सलवाद चीन द्वारा प्रायोजित है।