राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान पत्थरबाजी की घटना सामने आई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घटना के बाद भजनलाल सरकार और जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत कार्रवाई शुरू की। शुक्रवार को भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।
प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।
#Chomu #RajasthanNews #BulldozerAction #BhajanLalGovernment #StonePelting #OperationClean #JaipurNews #EncroachmentRemoval #LawAndOrder #RajasthanPolice #BreakingNews