बिहार की सियासत में मकर संक्रांति सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि सियासी संदेश देने का मंच भी बन चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी दही-चूड़ा के बहाने राजनीतिक एकजुटता दिखाने की परंपरा इस बार भी पूरी शिद्दत से निभाई गई। दरअसल, मकर संक्रांति के मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भव्य दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस आयोजन में एनडीए की ताकत और एकजुटता एक बार फिर साफ नजर आई। बता दें कि कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता समेत कई केंद्रीय और राज्य मंत्री शामिल हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भोज में पहुंचे तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
#ChiragPaswan #DahiChoodaBhoj #BiharPolitics #NDAUnity #NitishKumar #SamratChoudhary #MakarSankranti #PoliticalGlimpse