चंदौली में गंगा नहर में दो बहनों की डूबने से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Updated: May 26, 2025 11:12 PM

चंदौली, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के चंदौली में गंगा नहर में नहाने के दौरान दो बहनों के डूबने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दोनों का नाम अनीता और सुनीता था। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया और ग्रामीणों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। SDRF द्वारा शव की तलाश की जा रही है। इस दुखद घटना की सूचना पाकर मौंके पर पहुंचे बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल ने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी।