Brajesh Pathak पर सपा Media Cell की अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान जारी

Updated: May 20, 2025 8:28 PM

लखनऊ, यूपी: सपा मीडिया सेल द्वारा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से यूपी की सियासत गर्मा गई है। जिसके बाद एमएलसी नरेंद्र कश्यप ने बयान दिया है कि समाजवादी पार्टी का ब्रजेश पाठक के बारे में अपमानजनक बातें करना यानि नैतिकता की गिरावट समाजवादियों में इस हद तक हो जाएगी इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। मैं समाजवादी पार्टी के इन शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं। वहीं एमएलसी दानिश आजाद अंसारी ने भी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राजनीति में अपने शब्दों की गरिमा को बरकरार रखना बेहद जरूरी है। हमारा मत भले ही अलग हो सकता है लेकिन हमारा मन समाज के विकास के लिए होना चाहिए।