देशभक्ति के रंग में रंगे काशी के दुर्गा पंडाल

Updated: September 30, 2025 7:27 AM

नवरात्र पर दुर्गा पूजा पंडाल की भव्यता में काशी को मिनी बंगाल के रूप में देखा जाता है... यहां पर बड़े-बड़े पंडाल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे है। वाराणसी के सनातन धर्म इंटर कॉलेज में बनने वाला पंडाल खाटू श्याम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है तो वहीं बथुआ मार्केट में बनने वाला पंडाल मां चामुंडेश्वरी देवी मंदिर के तर्ज पर बनाया गया है ।उसके साथ ही पंडाल के अंदर मां दुर्गा की जो प्रतिमा है उस प्रतिमा के अगल-बगल सैनिक देशभक्ति के रंग में रंगे हुए देखने को मिल रहे है । उसके साथी पंडाल में ब्रह्मोस मिसाइल को प्रदर्शित भी किया गया है। लहरतारा पर एक ऐसा पंडाल है जो सेना के जवानों को समर्पित है। पंडाल को पूरे तिरंगे से बनाया गया है। तो वही पंडाल के ऊपर ब्रह्मोस मिसाइल भी तैनात की गई है जो लोगों को आकर्षित कर रही है। बताते चलेगी नवरात्रि के सप्तमी तिथि से मां दुर्गा पंडाल भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाते हैं। सप्तमी अष्टमी और नवमी तिथि तक पंडाल में काशीवासी दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचते हैं और दसवीं को मां का विसर्जन किया जाता है।