राजनीतिक नैतिकता की ‘दुहाई’, तीन बिलों पर जमकर चल रही सियासी लड़ाई

Updated: August 21, 2025 11:11 PM

संसद का मानसून सत्र खत्म होने से पहले बुधवार को राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हो गया। लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन बड़े विधेयक पेश किए जिनमें प्रावधान है कि चाहे राज्य का मुख्यमंत्री हो, देश का प्रधानमंत्री या कोई भी मंत्री अगर लगातार 30 दिन तक जेल में रहता है तो उसे पद से हटना होगा। विधेयक पेश होते ही लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपी फाड़कर अमित शाह की ओर फेंकी। गुरुवार को भी इस मामले में सियासत गरमाई रही। बीजेपी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया।