Purnia में दिल दहला देने वाली वारदात, जादू-टोने के शक में परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया

Updated: July 7, 2025 11:04 PM

पूर्णिया, बिहार : पूर्णिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां डायन होने के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जला दिया गया। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। परिवार के बच्चे ने भागकर जान बचाई। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड-10 की है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के कुछ लोगों को मृतक बाबू लाल उरांव की पत्नी पर डायन होने का शक था। गांव के लोगों ने तालिबानी सजा सुनाते हुए परिवार के साथ पहले मारपीट की। उसके बाद उन्हें जिंदा जला दिया गया और शवों को किसी सुनसान जगह पर गाड़ दिया। घटना को मृतक बाबू लाल उरांव के बेटे के सामने ही अंजाम दिया गया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। मृतकों की पहचान सीता देवी (48), बाबू लाल उरांव (50), कातो देवी (65), मंजीत उरांव (25) और रानी देवी(23) के रूप में हुई है। पुलिस ने 3 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं।