प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की नई सरकार के गठन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को बधाई देते हुए उनकी कार्यशैली और अनुभव की सराहना की है। गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में नीतीश कुमार ने दसवीं बार, बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगातार कई पोस्ट साझा किए, जिनमें उन्होंने नीतीश कुमार को एक “कुशल और अनुभवी प्रशासक” बताया।
#BiharPolitics #NitishKumar #PMModi #SamratChoudhary