बिहार वो राज्य है, जिसे राजनीतिक रूप से देश की दिशा तय करने वाला माना जाता है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि जब बात मतदान की आती है, तो ये राजनीतिक जागरूकता वोटिंग प्रतिशत में हमेशा नहीं दिखती। हालांकि, इस बार ऐसा हो गया है। दरअसल, बिहार के विधानसभा चुनावों के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन बार ही ऐसा हुआ है, जब वोटिंग का आंकड़ा 60 प्रतिशत से ऊपर गया हो, 1990, 1995 और 2000 में ऐसा हो चुका है। अब, 2025 के विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है।
#BiharElections2025 #BumperVoting #BiharPolitics #DemocracyInAction #WomenVotersPower #NDAVsMahagathbandhan