बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं, जिसे लेकर चुनाव आयोग नया वोटर लिस्ट रिवीजन अभियान चला रहा है। ये अभियान 29 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत मतदाताओं से नए फॉर्म भरवाए जा रहे हैं और पुराने रिकॉर्ड्स की पुष्टि की जा रही है। चुनाव आयोग की इसी प्रक्रिया को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। तेजस्वी यादव इसे गरीबों और पिछड़ों का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश बता रहे हैं तो कांग्रेस लिस्ट में धांधली का आरोप लगा रही है। जबकि एनडीए नेताओं ने इसे विपक्ष का हार का डर बताया है।
बिहार में चुनाव आयोग की नई वोटर लिस्ट रिवीजन अभियान पर तेजस्वी के सवाल, एनडीए नेता बोले हार का डर
Updated: June 28, 2025 11:15 PM