बिहार की राजनीति पिछले 35 सालों दो नामों के इर्द-गिर्द घूमती रही है, लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार। इन 35 सालों में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने 15 साल तक सत्ता संभाली, तो बाकी 20 साल का दौर नीतीश कुमार के नाम रहा। हालांकि, 2025 में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का भरोसा कौन जीतता है?
#BiharPolitics #BiharChunav2025 #ndavsmahagatbandhan #BiharNews #BiharElection2025 #NDA #RJD #Congress #INDIA #Mahagatbandhan