भागलपुर, बिहार : जापान के मियाजाकी आम का नया पता अब बिहार का भागलपुर है। बिहार के मैंगोमैन अशोक चौधरी ने अपने बागान में मियाजाकी आम उगाया है। 1 किलो मियाजाकी आम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 से 3 लाख रुपये के बीच है। लेकिन मैंगोमैन अशोक चौधरी ने भागलपुर में मियाजाकी आम उगाकर कमाल कर दिखाया है। अशोक चौधरी ने बताया कि बिहार के जर्दालु, मालदह और गुलाबखास आम की तुलना में मियाजाकी आम की मिठास काफी कम होती है। यह अलग बात है कि मियाजाकी आम की न्यूट्रिशनल वैल्यू ज्यादा है। बिहार में इस आम के बागान को तब बढ़ावा मिलेगा जब बाजार में कीमत ज्यादा मिलेगा। अब वे इस आम को क्रॉस कराकर आम की नई किस्म तैयार करने की योजना पर काम कर रहे हैं।
Japan के Miyazaki Mango का नया पता बिहार का Bhagalpur
Updated: May 25, 2025 11:37 PM