बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भारत में आक्रोश तेज हो गया है। जिसे लेकर भारत के कई राज्यों में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी भारतीय राजनीति में प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। साथ ही एनडीए नेताओं ने बांग्लादेश के हालातों पर विपक्ष पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है।
#BangladeshHindus #SaveHindus #BangladeshViolence #HinduMinority #BangladeshCrisis #IndiaProtests #HumanRights #NDA #OppositionSilence #BreakingNews