छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान योजना के तहत करोड़ों लोगों ने पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली नाजिया खान के पति मुस्ताक खान को हार्ट में चार ब्लॉकेज थे नाजिया खान ने अपने जेवर गिरवी रखकर कर्ज लिया और अपने शोहर का इलाज करके दो ब्लॉकेज ठीक कराए लेकिन बाकी के दो ब्लॉकेज ठीक कराने के लिए उनके पास कर्ज लेने की क्षमता नहीं थी फिर उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाकर अपने पति का मुफ्त इलाज कराया। वहीं हड्डियों की समस्या से जूझ रहे अनिल कुमार शिववेदी ने नागपुर के एक निजी अस्पताल में योजना के तहत अपना मुफ्त इलाज कराया। निजी अस्पताल संचालक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि उनके पास ऐसे कई मरीज आते हैं जो गंभीर बीमारी से पीड़ित होते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति नहीं ठीक नहीं होने की वजह से इलाज करना मुश्किल होता था मगर अब आयुष्मान कार्ड योजना के तहत कोई भी मरीज आसानी से छिंदवाड़ा में ही अपना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकता है।
Chhindwara में Ayushman Yojana के तहत लोगों को मिली मुफ्त इलाज की गारंटी
Updated: May 26, 2025 10:57 PM