फूलों से महका अयोध्या का कनक भवन और हनुमान गढ़ी

Updated: May 20, 2025 10:32 AM

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अयोध्या में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला जब कनक भवन और श्री हनुमान गढ़ी जैसे प्रसिद्ध मंदिरों को सुंदर फूलों से सजाया गया। इन मंदिरों में र रंग-बिरंगी फूल बंगला झांकियां तैयार की गईं। मंदिरों की दीवारों, दरवाजों और मूर्तियों के आसपास ताजे फूलों से सजावट की गई जिससे पूरा माहौल बहुत ही पवित्र लग रहा था। श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन करते हुए इन सुंदर झांकियों की सराहना की।