IANS Exclusive: 'ISAMRA' की खास पहल पर Anup Jalota और Shahid Rafi ने जाहिर की खुशी!

Updated: October 1, 2025 9:20 AM

मुंबई, महाराष्ट्र: इंडियन सिंगर्स एंड म्यूजिशियंस राइट्स एसोसिएशन (ISAMRA) ने अपनी 12वीं एनुअल मीटिंग में एक ऐतिहासिक निर्णय की घोषणा की है। अब पहली बार इंडियन म्यूजिक हिस्ट्री में ऐसा होगा कि रॉयल्टी केवल गायकों को ही नहीं, बल्कि म्यूजिशियंस, कोरस सिंगर्स और सेशन आर्टिस्ट्स को भी दी जाएगी। ये रॉयल्टी ISAMRA के संस्थापक और प्रबंध निदेशक संजय टंडन के हाथों दी की जाएगी। इस खास बदलाव परफेमस सिंगर और म्यूजिशियन अनूप जलोटाऔर सिंगर शाहिद रफ़ी ने IANS के साथ बातचीत में इस पहल की सराहना की। अनूप जलोटा ने इस पहल से कलाकारों को रॉयल्टी बांटने के प्रोसेस को बताया औरऔर साथ ही उन्हें इस एसोसिएशन से जुड़ने के लिए भी कहा। वहीं शाहिद रफ़ी ने इस बदलाव पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “सब कुछ अच्छा हो रहा है। अगर इसी तरह चलता रहा, तो सभी कलाकार खुश रहेंगे।”