नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के अलग-अलग राज्यों में पुनर्विकसित हो चुके 103 अमृत स्टेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये स्टेशन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत redevelop किए गए हैं। प्रधानमंत्री बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना का मकसद देश के रेलवे स्टेशनों को भविष्य की जरूरतों के मुताबिक विकसित करना है। इस योजना के अंतर्गत देश भर में 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को रिडेवलप किया जा रहा है। जिन 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया जा रहा है, उनमें 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों यानी उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल, आंध्र प्रदेश, असम, पुडुचेरी, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के रेलवे स्टेशन शामिल हैं। अमृत स्टेशनों के उद्घाटन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी 26,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली रेलवे, सड़क, बिजली, पानी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
Amrit Bharat Station Scheme: 103 Redeveloped स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
Updated: May 21, 2025 8:19 PM