राजद प्रमुख लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है, लालू ने ट्वीट किया और लिखा कि, निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है, इसके अलावा तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें ये सब पसंद नहीं और न ही बर्दाश्त है। वहीं जेडीयू और बीजेपी इस लालू यादव की चाल बता रही है।
लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
Updated: May 25, 2025 11:21 PM