सरकार नहीं तय करेगी कि हम क्या खाएं और क्या पहने : अबू आजमी

Updated: August 14, 2025 4:40 PM

मुंबई ( महाराष्ट्र ) : मुंबई में सपा विधायक अबू आजमी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन मीट बैन को लेकर कहा कि ये सरकार नहीं तय करेगी कि कौन क्या खाएगा और कौन क्या पहनेगा ? स्वतंत्रता दिवस के दिन ही हमारे ऊपर खाने की पाबंदी लगाई जा रही है। सभी को सरकार के इस फैसले से तकलीफ होने वाली है। नगर निगम चुनाव को लेकर अबू आजमी ने बताया कि हम अकेले 150 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा विपक्ष सीट बंटवारे को लेकर लड़ता है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा 15 अगस्त को सभी मस्जिदों पर तिरंगा लहराने के फरमान को लेकर उन्होंने कहा कि ये सब शो बाजी है। इस देश का मुस्लिम दिल से देश की इज्जत करता है। वहीं उन्होंने राहुल गांधी द्वारा मतदान सूची पर सवाल खड़ा किए जाने के मुद्दे पर उनका समर्थन किया है।