शब्दोत्सव 2026 की भव्य शुरुआत, पहले दिन संगीत और साहित्य का उत्सव

Updated: January 3, 2026 5:40 PM

दिल्ली : मेजर ध्यानचंद्र नेशनल स्टेडियम में शब्दोत्सव 2026 का आगाज हो गया है। 4 जनवरी तक चलने वाले इस 3 दिवसीय महोत्सव के पहले दिन कला, साहित्य और सुरों का भव्य संगम देखने को मिला। अभ्युदय भारत थीम पर आधारत इस साहित्य महोत्सव में उत्साह, रचनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना का वातावरण बना रहा। सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। माधवास रॉक बैंड के भजनों पर पूरा सभागार राधे-कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। वहीं, सिंगर हर्षदीप कौर ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। शब्दोत्सव 2026 देश भर से आए प्रतिष्ठित विचारकों, कलाकारों, साहित्यकारों और संस्कृतिकर्मियों को एक मंच पर लाएगा।

शब्दोत्सव 2026, दिल्ली साहित्य महोत्सव, मेजर ध्यानचंद्र नेशनल स्टेडियम, अभ्युदय भारत थीम, कला साहित्य संगीत संगम, सांस्कृतिक संध्या, माधवास रॉक बैंड भजन, हर्षदीप कौर प्रस्तुति, भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव, विचारक कलाकार साहित्यकार

#Shabdotsav2026 #शब्दोत्सव2026 #DelhiEvents #LiteratureFestival #IndianCulture #CulturalEvening #ArtLiteratureMusic #MadhavasRockBand #HardeepKaur #AbhyudayBharat