वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले अभूतपूर्व सुरक्षा, 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले अभूतपूर्व सुरक्षा, 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात

वाराणसी, 11 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व और चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में 15 आईपीएस अधिकारी, 50 गैजेटेड अफसर और करीब 5 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

शहर के कई हिस्सों में बैरिकेडिंग और रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है ताकि प्रधानमंत्री के काफिले की आवाजाही बिना किसी रुकावट के संपन्न हो सके।

इसके अलावा, शहर का माहौल उत्सव जैसा हो गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के बड़े-बड़े कट-आउट्स और पोस्टरों से पूरा बनारस पटा हुआ है।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा के व्यापक इंतजामों की जानकारी दी। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर 15 आईपीएस, 50 गैजेटेड अफसर और 5,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कई जगहों पर बैरिकेडिंग और रूट डायवर्जन लागू है, ताकि आम जनता को असुविधा न हो।

उन्होंने आगे बताया कि एम्बुलेंस को प्राथमिकता दी जाएगी। सीसीटीवी और ड्रोन से सभी रूटों की निगरानी हो रही है।

वहीं, योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दौरा हमेशा ऐतिहासिक होता है। आज का दिन इसलिए भी विशेष है क्योंकि भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों के बीच काशी में द्विपक्षीय वार्ता होगी। यह काशी के लिए गर्व की बात है कि इस वार्ता के लिए हमारे शहर को चुना गया है। शहर के सारे चौराहे दुल्हन की तरह सजाए गए हैं और काशीवासी अपने प्रिय नेता के स्वागत को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

जानकारी के मुताबिक, दोनों देश के प्रधानमंत्रियों के बीच ताज होटल में द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी। वार्ता के बाद पीएम मोदी अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें स्थानीय लोगों से मुलाकात और विकास परियोजनाओं का जिक्र हो सकता है। इसके बाद, दोपहर 3 बजे पीएम मोदी पुलिस लाइन से बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और वहां से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

--आईएएनएस

पीएसके