बुलावायो, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बुलावायो में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप ग्रुप-2 के सुपर सिक्स मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विहान मल्होत्रा के शतक की बदौलत जिम्बाब्वे को जीत के लिए 353 रन का लक्ष्य दिया है।
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों आरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी ने गंभीर शुरुआत दी थी और पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। आरोन 16 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया। वह 30 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 52 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान आयुष म्हात्रे और वेदांत त्रिवेदी का विकेट भी जल्दी-जल्दी गिरा। दोनों क्रमश: 21 और 15 रन बनाकर आउट हुए।
130 पर 4 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को विहान मल्होत्रा और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी कर स्कोर को 243 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर अभिज्ञान 62 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए।
विहान नहीं रूके। उन्होंने आरएस अंब्रीश 21 के साथ सातवें विकेट के लिए 52 और खिलान पटेल 30 के साथ आठवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर स्कोर को 350 तक पहुंचा दिया।
इस दौरान विहान ने अपना शतक पूरा किया और 107 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन बनाए।
जिम्बाब्वे की तरफ से तातेंडा चिमुगोरो सबसे सफल गेंदबाज रहे। चिमुगोरो ने 8 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट लिए। सिम्बाराशे मुडजेंगरेरे ने 10 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट लिए। पनाशे मजाई को भी 2 विकेट मिले, लेकिन उन्हें 8 ओवर में 86 रन लुटाने पड़े। ध्रुव पटेल को 1 विकेट मिला।
--आईएएनएस
पीएके