त्योहारों के सीजन में भी रेल यात्रा होगी आसान, वडोदरा मंडल की पूरी तैयारी

त्योहारों के सीजन में भी रेल यात्रा होगी आसान, वडोदरा मंडल ने की पूरी तैयारी

वडोदरा, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। इसी को देखते हुए पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल ने दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। इस संबंध में वडोदरा डिवीजन के डीआरएम राजू भड़के ने मंगलवार को विस्तृत जानकारी दी।

डीआरएम ने बताया कि वडोदरा मंडल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला रही है। 1 अक्टूबर से अब तक 22 लाख से अधिक यात्रियों ने वडोदरा मंडल से रेल यात्रा की है। यात्रियों की भीड़ मुख्य रूप से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर जा रही है। यात्रियों की सुविधा और आराम के लिए वडोदरा स्टेशन पर अलग से होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है, जिसमें पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, रोशनी और पेयजल की सुविधा मौजूद है।

डीआरएम ने बताया कि वर्तमान में पांच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इनमें कोलकाता, गोरखपुर, वाराणसी, जयनगर और कटिहार के लिए विशेष ट्रेन शामिल हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ, जीआरपी और होम गार्ड जवानों की तैनाती की गई है, ताकि किसी प्रकार की भीड़भाड़ या अनुचित स्थिति से निपटा जा सके।

यात्रियों की निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वडोदरा मंडल कार्यालय में 24 घंटे सक्रिय वॉर रूम बनाया गया है। इस वॉर रूम में रेलवे अधिकारी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।

इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए हैं। यह कदम यात्रियों को भीड़ से बचाने और यात्रा को आरामदायक बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

डीआरएम राजू भड़के ने कहा कि रेलवे का प्रयास है कि त्योहारों के इस अवसर पर कोई यात्री असुविधा का सामना न करे।

उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों की सुरक्षा, समय पर ट्रेन संचालन और भीड़ नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। वडोदरा मंडल का यह प्रयास त्योहारों में यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित, आरामदायक और सुगम बनाने के लिए किया गया है।

--आईएएनएस

पीआईएम/एबीएम