नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। सोने और चांदी में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट देखी जा रही है और कीमती घातुओं के दाम 10 प्रतिशत तक कम हो गए हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोपहर 2:16 पर 2 अप्रैल 2026 के कॉन्ट्रैक्ट में सोने की कीमत 4.70 प्रतिशत कम होकर 1,75,307 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है।
सोने के साथ चांदी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट में चांदी की कीमत 10.77 प्रतिशत कम होकर 3,56,831 रुपए प्रति किलो हो गई है।
वायदा के साथ हाजिर बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से दोपहर 12 बजे जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 6,865 रुपए कम होकर 1,68,475 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,75,340 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
चांदी की कीमत 22,825 रुपए कम होकर 3,57,163 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 3,79,988 रुपए प्रति किलो थी।
सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में गिरावट होना है।
खबर लिखे जाने तक कॉमेक्स पर सोने की कीमत 4.07 प्रतिशत कम होकर 5,137 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 9.28 प्रतिशत कम होकर 103 डॉलर प्रति औंस हो गई है।
जानकार इस बिकवाली को मुनाफावसूली मान रहे हैं। वैश्विक स्तर पर अस्थिरता बढ़ने और अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ के कारण सोने ने बीते एक साल में 80 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है, जबकि इस दौरान चांदी ने 220 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
हाल ही में आई वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में बताया गया था कि सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के कारण इस साल देश में ज्वेलरी की मांग में गिरावट आ सकती है।
--आईएएनएस
एबीएस/