सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

सिद्धार्थनगर, 22 मई (आईएएनएस)। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल और स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान पंडाल में मौजूद भीड़ ने 'योगी-मोदी जिंदाबाद' के नारों और तालियों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 18 राज्यों के 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण और 26 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सिद्धार्थनगर स्टेशन इनमें से एक है, जिसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। सांसद जगदंबिका पाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री ने सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर जिले के लोगों का सिर गर्व से ऊंचा किया है। यह स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसे मानकों के साथ क्षेत्र की प्रगति में योगदान देगा।"

उन्होंने हाल के पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने जिस बहादुरी से जवाब दिया, वह प्रशंसनीय है। पाल ने बीकानेर से उद्घाटन को रणनीतिक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि हमने 9 आतंकी अड्डों और एयरबेस को नष्ट किया। अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना प्रधानमंत्री मोदी का विजन है, जिसके तहत अगस्त 2023 से देश के 7,000 रेलवे स्टेशनों में से 103 स्टेशनों को आधुनिक बनाया गया। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के लिए 11.18 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिसमें प्लेटफॉर्म का उच्चीकरण, सौंदर्यीकरण, लिफ्ट, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, बेहतर पार्किंग और लॉन की व्यवस्था शामिल है। स्टेशन पर गौतम बुद्ध की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं, जो स्थानीय संस्कृति को दर्शाती हैं। आने वाले समय में स्टेशन के दूसरी ओर भी भवन निर्माण और अन्य सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। यह कायाकल्प न केवल सिद्धार्थनगर के लोगों के लिए सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

--आईएएनएस

एकेएस/जीकेटी