नैनीताल , 9 जुलाई (आईएएनएस)। सरोवर नगरी नैनीताल में मानसून आते ही पहाड़ों की खूबसूरती और निखर जाती है। नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने सुहावने मौसम का आनंद लेते हुए नौकायान का लुफ्त भी उठाया और खूब मौज मस्ती की।
गाजियाबाद से पहुंची पर्यटक कोमल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि नैनीताल का मौसम काफी अच्छा है। जहां मैदानी क्षेत्र में भीषण गर्मी है, उसके मुकाबले नैनीताल का मौसम सुहावना है। कोमल ने बताया कि उन्होंने यहां खूब मौज-मस्ती की और नौकायन का लुफ्त भी उठाया।
पर्यटक फैज ने कहा कि वह बरेली से आए हैं, नैनीताल का मौसम लुभावना है, बरेली में काफी गर्मी है यहां का नजारा बहुत बेहतरीन है, यहां पर देश के कई राज्यों से सैलानी आए हुए हैं और मौसम का आनंद ले रहे हैं।
वहीं, हल्द्वानी से आई जागृति ने कहा कि नैनीताल की वादियों में घूमना अच्छा लगा। यहां घूमने के लिए कई अच्छी जगहें हैं। पहाड़ों के बीच में कोहरे का अपना एक अलग ही नजारा था, जिसे उन्होंने कैमरे में कैद किया है, नौकायान करने के दौरान चारों तरफ हरियाली छायी हुई दिखाई दी। नैनीताल में हल्की बारिश थी, जिस वजह से नैनीताल की खूबसूरती और भी निखरकर आ रही थी।
पिछले दिनों मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी के चलते सभी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा था। इसके चलते नैनीताल शहर में सैलानियों की भीड़ थी।
बता दें की नगर में वीकेंड के दौरान सैलानियों की खासी भीड़ रहती है, इसके अलावा मानसून के चलते यहां के खुशनुमा मौसम का आज भी पर्यटक लुफ्त उठा रहें है। पर्यटक यहां की दुकानों में जमकर खरीददारी कर रहें हैं। ठंडी फिजाओं के बीच नैनीताल की सड़कों में इन दिनों काफी चहल-पहल है। नैनीताल में ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं हैं, होटलों के रेट भी काफी कम हो चुके हैं। जिस वजह से पर्यटक नैनीताल आकर काफी मजे कर रहे हैं।
--आईएएनएस
एएसएच/जीकेटी