सर्दियों का सुपरफूड हरी प्याज, इम्युनिटी को देती है नई ऊर्जा

सर्दियों का सुपरफूड हरी प्याज, इम्युनिटी को देती है नई ऊर्जा

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। सर्दियों में हरी सब्जियों की बहुतायत होती है, क्योंकि सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा हरी सब्जियों की पैदावार होती है।

सर्दियों में हरी प्याज बाजार में आसानी से मिल जाती है और हर घर में इसकी सब्जी को बड़े चाव से खाया जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि हरे प्याज की सब्जी सिर्फ मुंह का स्वाद ही नहीं बढ़ाती है, बल्कि पाचन को भी सही करती है और विटामिन सी और के से भरी है।

हरे प्याज की पत्तियों से लेकर डंठल तक गुणकारी होती हैं और आधुनिक पोषण विज्ञान और आयुर्वेद, दोनों ही इसे सर्दियों के लिए एक अनिवार्य औषधि मानते हैं। सर्दियों के मौसम में शरीर बहुत संवेदनशील हो जाता है और सर्द हवा लगते ही संक्रमण की चपेट में आ जाता है। संक्रमण होने पर डॉक्टर एंटीबायोटिक दवा का उपयोग करने की सलाह देते हैं, लेकिन हरी प्याज में पहले से ही ये गुण मौजूद हैं। हरी प्याज में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं। यह फेफड़ों में जमे कफ को साफ करने और श्वसन मार्ग की सूजन को कम करने में सहायक है। इतना ही नहीं, बल्कि ये शरीर को गर्म रखने में भी मदद करती है।

आयुर्वेद के अनुसार, हरा प्याज 'उष्ण' (गर्म) प्रकृति का होता है, जो सर्दियों में शरीर के आंतरिक तापमान को स्थिर रखने में मदद करता है। सर्दियों में हरी प्याज का सेवन करने से शरीर का तापमान संतुलित रहता है और बाहर की सर्द हवा भी शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा पाती। हरी प्याज में विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो इसे एक 'सुपरफूड' की श्रेणी में शामिल करते हैं। विटामिन के हड्डियों के घनत्व को बनाए रखता है और उन्हें क्षीण होने से रोकता है, जिससे हड्डियों की मजबूती बनी रहे।

इसके साथ ही ये रक्त में थक्के बनने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से बनाए रखता है। चोट लगने पर थक्के बनना बेहद जरूरी प्रक्रिया है, इसके साथ ये भी जरूरी है कि रक्त गाढ़ा न हो।

हरी प्याज में भरपूर मात्रा में विटामिन सी भी होता है, जो सर्दियों में कमजोर पड़ रही इम्युनिटी को सहारा देता है। विटामिन सी बालों से लेकर त्वचा के लिए भी जरूरी है। ये शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या को बढ़ाता है। इसके अलावा, हरी प्याज में 'एलिसिन' नामक तत्व भी होता है, जो रक्त में जमने वाले और दिल को नुकसान पहुंचाने वाले कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।

हरी प्याज को सब्जी बनाकर भी खाया जा सकता है या फिर इसे सलाद के रूप में भी ले सकते हैं। कुछ लोग हरी प्याज का इस्तेमाल गार्निशिंग के तौर पर भी करते हैं। इसका सेवन किसी भी रूप में किया जा सकता है, लेकिन इसे ज्यादा पकाने से बचें।

--आईएएनएस

पीएस/एएस