राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए एकता नगर तैयार, पर्यटकों ने गुजरात के विकास को सराहा

राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए एकता नगर तैयार, पर्यटकों ने गुजरात के विकास को सराहा

एकतानगर, 30 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। अखंड भारत के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस बार 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की 150वीं जयंती है और इसीलिए इस अवसर को भव्य तरीके से सेलिब्रेट करने की तैयारी की गई है। इस अवसर पर गुजरात के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर विशेष आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।

इस मौके पर गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर राष्ट्रीय एकता परेड भी आयोजित की जाएगी। इसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ समेत देश के तमाम सुरक्षा बलों की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी। साथ ही कई राज्यों के पुलिस बल की टुकड़ियां भी परेड में शामिल होंगी। एकता परेड में जवान अपने शौर्य और साहस का प्रदर्शन करेंगे।

गांधीनगर के डीजीपी विकास सहाय ने कहा कि इस बार की परेड में देश भर से कुल 16 मार्चिंग टुकड़ियां हिस्सा लेंगी। इनमें से 5 मार्चिंग दस्ते केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के होंगे, जिनमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी की टुकड़ियां शामिल हैं।

भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण टीम का एयर शो और विभिन्न राज्यों की झांकियां इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगी। करीब 12 हजार दर्शक एकता परेड को देख सकेंगे।

सूरत से आए पर्यटक धवल गोयानी ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जबरदस्‍त तैयारी चल रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्‍य अतिथि के तौर पर आ रहे हैं। लोगों में बेहद उत्‍साह दिखाई दे रहा है।

वहीं, पुणे के पर्यटक धीरज ने कहा कि इस आयोजन को देखने के लिए लोगों से अपील की है। अयोध्या से आए पर्यटक रोशन लाल सिंधी ने कहा कि सरदार पटेल का स्टैच्यू देखकर हमलोग गदगद हो गए हैं। गुजरात में हुए विकास का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है।

भव्य आयोजन के लिए गुजरात सरकार की ओर से तैयारियां भी व्यापक स्तर पर की गई हैं। प्रतिभागियों के ठहरने से लेकर विजिटर्स के सुगम आवागमन तक और चिकित्सा व्यवस्था से लेकर उनके खान-पान तक की हर सुविधा का पूरा इतंजाम किया गया है। एकता नगर में मनाया जाने वाला राष्ट्रीय एकता दिवस न केवल देश की एकता, वीरता और संस्कृति को प्रदर्शित करेगा, बल्कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को भी सशक्त करेगा।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी