नवादा, 2 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई शीर्ष नेता एनडीए के पक्ष में रैली कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी ने रविवार को नवादा जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी को कांग्रेस और तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बताया।
उन्होंने कहा, "जंगलराज के युवराज को लगता है कि कांग्रेस के युवराज की पैदल यात्रा ने उन्हें ही पैदल कर दिया है। सोचिए, जंगलराज के युवराज को पैदल तो किया ही, सीएम पद के नाम पर कांग्रेस ने हामी तक नहीं भरी। इसके बाद राजद ने भी कांग्रेस को सबक सिखाने की ठानी और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ ही अपना उम्मीदवार उतार दिया। ये दोनों दल एक-दूसरे के बाल नोचने में लगे हैं।"
उन्होंने कहा, "कांग्रेस हो या राजद, ये सिर्फ दो परिवारों के ही इर्द-गिर्द सिमटी हुई पार्टियां हैं। एक बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार और दूसरा देश का सबसे भ्रष्ट परिवार। अब इन दो परिवारों में ही घमासान छिड़ गया है। राजद के जंगलराज की एक ही पहचान थी, कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन। जंगलराज की निशानियों ने मगध के गौरव पर नरसंहार का, समाज के बंटवारे का दाग लगा दिया।"
पीएम मोदी ने बताया, "जंगलराज के दौर में करीब 37,000 अपहरण हुए थे। नीतीश कुमार ने बहुत मुश्किल से बिहार को उस दौर से बाहर निकाला। क्या आप जंगलराज को फिर से बिहार में लौटने देंगे? रंगदारी के रंग से, माओवादी आतंक के लाल रंग से हमें बिहार को बचाना है। ये हर नौजवान, हर मां-बहन की जिम्मेदारी है। विकसित बिहार, विकसित भारत हमारी प्राथमिकता है।"
उन्होंने कहा, "छठ पूजा के समय हम प्रकृति और सूर्य देव की पूजा करते हैं। लेकिन, राजद और कांग्रेस के लोग छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं। छठी मैया का अपमान करते हैं। इन लोगों को सूर्य देव की शक्तियों का भी अंदाजा नहीं है। हमारी सरकार ही है, जो सूर्य देव की ऊर्जा से बिजली बनाने में जुटी है।"
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम