पंजाब में 'आप' चुनाव चुराने की कोशिश में जुटी है : भाजपा

पंजाब में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज: भाजपा ने लगाया धांधली का आरोप, हाईकोर्ट जाने की तैयारी

चंडीगढ़, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब सरकार चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है और विपक्षी उम्मीदवारों को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है।

भाजपा नेता अश्वनी शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि दो दिन पहले ही यह आशंका जताई थी कि 'आप' सरकार जिस तरह पहले नगर निगम चुनाव, पंचायत चुनाव और विधानसभा व लोकसभा उपचुनावों में सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग कर चुकी है, वैसा ही तरीका इस बार भी अपनाया जाएगा।

शर्मा ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा कि पिछले दो दिनों से पंजाब के कई इलाकों में जिस तरह भाजपा और अन्य विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को धमकाया जा रहा है, उससे उनकी आशंका सच साबित हो गई है। उन्होंने दावा किया कि आज सामने आए एक वायरल वीडियो ने इस आरोप को और मजबूत कर दिया है।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने पंजाब भाजपा की लीगल सेल के प्रमुख एडवोकेट को हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का निर्देश दे दिया है। उनका कहना है कि अगर सरकार चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करेगी, तो भाजपा अदालत से हस्तक्षेप की मांग करेगी।

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा कि वोट चोरी का आरोप लगाने वाले खुद चुनाव चोरी की तैयारी कर रहे हैं। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में धांधली को लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों की टेली-मीटिंग का एक ऑडियो सामने आया है, यह लोकतंत्र के होने वाले विनाश का सबूत है।

उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए तंज कसते हुए आगे कहा कि पंजाब के कागजी मुख्यमंत्री विदेश घूम रहे हैं और इनाम, सजा और गोपनीयता की नीति का खुलेआम ऐलान करने वाली मनीष सिसोदिया की आम आदमी पार्टी भी पंजाब का खजाना लूटने के बाद वोट लूटने के लिए कड़ा रुख अपना चुकी है। यही आम आदमी पार्टी, जो सेंट्रल लेवल पर कांग्रेस की लीडरशिप में वोट चोरी का शोर मचाती है और यहां खुद पूरा चुनाव ही चुरा रही है। भाजपा पंजाब में ऐसी धांधली का डटकर विरोध करेगी।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम