'प्रधानमंत्री मोदी सभी के योगदान को महत्व देते हैं', केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सुनाया पुराना किस्सा

'प्रधानमंत्री मोदी सभी के योगदान को महत्व देते हैं', केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सुनाया पुराना किस्सा

नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने किस्से को साझा करते हुए कहा कि कैसे वे प्रत्येक प्रतिनिधि के योगदान को महत्व देते हैं।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर 'मोदी स्टोरी' पेज के एक वीडियो को साझा किया। उन्होंने इस वीडियो में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असाधारण नेतृत्व दूसरों की क्षमता को पहचानने और उसे इस तरह उजागर करने की उनकी क्षमता में निहित है जो सभी को प्रेरित करती है।

उन्होंने कहा कि साल 2017 में सांसद रहते हुए मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक मुद्दे पर उनसे मिलने गया था। इस मुद्दे पर बात करने के बाद उन्होंने मुझे रुकने के लिए कहा और बड़ी उत्सुकता से पूछा, "एक सांसद के रूप में मुद्दों को उठाने के अलावा आप किस तरह का काम कर रहे हैं?"

शेखावत ने आगे कहा कि मैंने संक्षेप में अपने द्वारा शुरू किए गए एक इंटर्नशिप कार्यक्रम के बारे में बताया, जिसमें आईआईटी, आईआईएम और अन्य प्रमुख संस्थानों के छात्रों को नए विचारों के योगदान के लिए लाया गया था। मेरे लिए यह पांच मिनट की एक छोटी सी बातचीत थी, लेकिन उनके लिए यह साझा करने लायक एक उदाहरण बन गई।

उन्होंने कहा कि सांसदों के साथ अगली ही बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इस पहल पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में और फिर अपने समापन भाषण में भी इसका जिक्र किया, इसके महत्व की सराहना की और दूसरों को नवीनता से सोचने के लिए प्रोत्साहित किया।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि उस पल ने मुझ पर एक अमिट छाप छोड़ी। इससे पता चलता है कि वह प्रत्येक प्रतिनिधि के प्रयासों को कितनी गहराई से महत्व देते हैं और उन्हें और अधिक प्रयास करने के लिए कैसे प्रेरित करते हैं। उनका नेतृत्व यह सुनिश्चित करता है कि हर योगदान मायने रखता है और हर प्रयास सार्थक हो।

--आईएएनएस

डीकेपी/