पीएम मोदी से मुलाकात में किसान संदीप कंबोज ने दिया बाड़ के साथ बांध बनाने का सुझाव

पीएम मोदी से मुलाकात में किसान संदीप कंबोज ने दिया बाड़ के साथ बांध बनाने का सुझाव

फाजिल्का, 10 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पंजाब दौरे के दौरान प्रदेश के 19 किसानों से मुलाकात की। इन्‍हीं में से एक फाजिल्का जिले के किसान संदीप कंबोज भी हैं। कंबोज ने बताया कि पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

संदीप कंबोज ने पीएम से मुलाकात में फसलों को बचाने के लिए बाड़ के साथ-साथ एक बांध बनाने का सुझाव भी दिया। जिस पर प्रधानमंत्री ने अमल करने का वादा किया।

संदीप कंबोज गांव मौजम के निवासी हैं और उनकी सात एकड़ जमीन, जो गांव मुहर जमशेर में है, 2023 की तरह इस बार भी सतलुज के पानी की चपेट में आ गई है। मुहर जमशेर का गांव तीन तरफ से पाकिस्तान की सीमा से घिरा है और इसे देश से जोड़ने का एकमात्र रास्ता एक पुल है।

संदीप कंबोज ने प्रधानमंत्री से हुई अपनी मुलाकात पर आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि वह पंजाब के उन 19 किसानों में से एक हैं जिन्हें प्रधानमंत्री को किसानों की समस्याएं बताने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ किसानों की बातचीत बहुत अच्छे माहौल में करीब 45 मिनट तक चली। संदीप कंबोज ने कहा कि वह सबसे आगे खड़े थे और प्रधानमंत्री ने सभी किसानों को अपने करीब आने और सहज तरीके से अपनी समस्याओं से अवगत कराने को कहा।

कंबोज ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि सतलुज के पानी से फाजिल्का जिले के किसानों को हर साल होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बाड़ के साथ-साथ एक बांध भी बनाया जाना चाहिए, ताकि किसानों की फसलों को पानी से नुकसान न हो। कंबोज ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व और खुशी दोनों है कि प्रधानमंत्री मोदी को इस बात की पूरी जानकारी है और उन्होंने मुझे जवाब दिया कि वह काम कर रहे हैं। लेकिन, हमें तटबंध के लिए जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में मैंने कहा कि मेरे पास इसका उपाय है, अगर तार की बाड़ को 10 फीट ऊंचा कर दिया जाए और सड़क को ऊंचा कर दिया जाए तो वहां पर तटबंध बनाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने उनके सुझाव पर अमल करने का वादा किया है।

--आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी