पीएम आवास योजना ने बदली जिंदगी, किश्तवाड़ में गरीब परिवारों को मिला पक्का घर

पीएम आवास योजना ने बदली जिंदगी, किश्तवाड़ में गरीब परिवारों को मिला पक्का घर

किश्तवाड़, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना से देशभर में कई लोगों को अपना छत मिला है। यह योजना देश के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना ने गरीब परिवारों के आसियाने के सपनों को हकीकत में बदल दिया है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है।

जहां पहले बरसात के मौसम में कच्चे घरों में पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, वहीं अब पक्के घर बनने से स्थानीय परिवार राहत महसूस कर रहे हैं और सुरक्षित जीवन जी रहे हैं।

किश्तवाड़ के निवासी और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी पूरन चंद ठकराई ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस योजना ने उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन किया है। उन्होंने कहा कि पहले बारिश का पानी हमारे कच्चे घरों में भर जाता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण हमें बारिश के पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। इस योजना के तहत हमें घर देने के लिए, हम प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं। इसकी वजह से अब सभी गरीब परिवार बेहतर जिंदगी जी रहे हैं।

एक अन्य लाभार्थी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएमएवाई ने देश के गरीबों को सम्मानजनक जीवन दिया है। उन्होंने कहा कि पक्के मकान बनने से न केवल आश्रय की समस्या दूर हुई है, बल्कि लोगों के जीवनयापन की गुणवत्ता भी बेहतर हुई है। हम प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने गरीब जनता के लिए पक्के मकानों का निर्माण कराया। इस योजना से लोगों को सुरक्षित और स्थायी रहने की सुविधा मिली है।

पीएमएवाई के लाभार्थियों की यह कहानी बताती है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कैसे लोगों के बदलाव की गाथा लिख रही है। यह योजना न सिर्फ गरीबों को छत दे रही है, बल्कि उनके जीवन में आत्मसम्मान, स्थिरता और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है।

--आईएएनएस

एएसएच/डीएससी