पश्चिम मेदिनीपुर, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम मेदिनीपुर में खड़गपुर सबडिवीजन के पडाडीहा से बांसपात्री तक 5.869 किलोमीटर लंबी सड़क के रेनोवेशन और निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट में चार नई पुलिया का भी निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना पर 5 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी।
लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी इस सड़क के कारण स्थानीय लोगों को प्रतिदिन भारी परेशानियां झेलनी पड़ती थीं। स्कूली बच्चों के लिए यह रास्ता सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि यातायात की दिक्कतों के चलते समय पर स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता था। ऐसे में सड़क निर्माण शुरू होने से क्षेत्र में राहत और उत्साह का माहौल है।
जिला परिषद के पार्टी नेता मोहम्मद रफीक ने रविवार को मौके पर पहुंचकर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में तेजी से विकास हो रहा है। सड़क की क्वालिटी अच्छी है। सड़क के बन जाने से न केवल पश्चिम मेदिनीपुर, बल्कि झाड़ग्राम जिले के लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।
स्थानीय निवासियों ने भी निर्माण कार्य शुरू होने पर खुशी जताई। एक निवासी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से हमें काफी राहत मिलेगी। लंबे समय से हम इस सड़क के रेनोवेशन का इंतजार कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य सरकार दोनों का धन्यवाद, जिनकी वजह से काम शुरू हो सका है।
बता दें कि भारत सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन रणनीति के तहत संपर्कविहीन बसावटों को संपर्कता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) आरंभ की गई थी। भारत सरकार उच्च एवं समरूप तकनीकी तथा प्रबंधन मानक स्थापित करने तथा राज्य स्तर पर नीति निर्धारण व आयोजना सुगम बनाने का प्रयास कर रही है, ताकि ग्रामीण सड़क तंत्र का सतत प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।
--आईएएनएस
एएसएच/डीकेपी