पश्चिम बंगाल : नदिया के ग्रामीणों को मिला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लाभ, साझा किए अनुभव

पश्चिम बंगाल: नादिया में गांव वालों को मिल रहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लाभ, साझा किए अनुभव

नादिया, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के गायेशपुर पंचायत के अंतर्गत हिजुली और सगुना सहित कई गांवों के लोगों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के प्रभाव पर अपनी संतुष्टि जाहिर की है।

नई सड़कों के निर्माण से न केवल संपर्क में सुधार हुआ है, बल्कि कृषि गतिविधियों को भी बढ़ावा मिला है और आवश्यक सेवाओं तक पहुंच में भी सुधार हुआ है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों ने उनके दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला दिया है। वाहनों की आवाजाही सुगम हो गई है, जिससे कृषि उपज का परिवहन और आपातकालीन सेवाओं तक पहुंच आसान हो गई है। बेहतर सड़क संपर्क ने रोगियों की देखभाल में तेजी ला दी है और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति अधिक विश्वसनीय हो गई है।

एक किसान परिवार से आने वाले पापुल बिस्वास ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "पीएमजीएसवाई के तहत बनाई गई सड़कें एक अभूतपूर्व विकास पहल का हिस्सा हैं। अगर इस पंचायत के अन्य इलाकों को इस योजना के तहत लाया जाता है तो इससे अधिक लोगों को लाभ होगा।"

एक अन्य स्थानीय निवासी बाबू पॉल ने कहा कि गांवों को सड़कों के माध्यम से शहरों से जोड़ने का विचार सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पेश किया था। पहले, बरसात के मौसम में कीचड़ भरी सड़कें बड़ी समस्याएं पैदा करती थीं। इस योजना के तहत सड़कों के निर्माण के बाद से स्थिति में काफी सुधार हुआ है। अब एम्बुलेंस बिना किसी देरी के मरीजों तक पहुंच सकती हैं। इसके साथ ही अच्छी सड़कों के कारण वाहनों की लाइफ बढ़ गई है। वाहन अब खराब नहीं होते हैं और जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

25 दिसंबर, 2000 को शुरू की गई पीएमजीएसवाई भारत सरकार का एक प्रमुख ग्रामीण विकास कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सालभर सड़क संपर्क प्रदान करना है। इन सड़कों का सामाजिक-आर्थिक स्थितियों पर काफी प्रभाव पड़ता है।

--आईएएनएस

एमएस/एबीएम